अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व सांसद और वरिष्ठ सपा नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को राजकीय सम्मान न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर रहने के बावजूद सत्यपाल मलिक को यह सम्मान नहीं दिया गया, जबकि वे इसके हकदार थे। बिजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि सच बोलने के कारण केंद्र सरकार ने उनका इलाज भी नहीं होने दिया और निधन पर सम्मान नहीं दिया। मैरिस रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में बिजेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जाटों और किसानों को दबाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ से सांसद रहे सत्यपाल मलिक ने जब सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो उन पर ईडी लगा दी गई। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के त्यागपत्र का भी जिक्र किया और कहा कि केंद्र ने इस मामले...