नई दिल्ली, अगस्त 5 -- जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया है। वह करीब दो महीने से अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान भी वह कई बार सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी हालत के बारे में बता चुके थे। उन्होंने यह भी बताया था कि अंतिम समय में उनके पास ना तो ज्यादा पैसे हैं और ना ही सुविधाएं। सत्यपाल मलिक कई राज्यों में राज्यपाल के तौर पर सेवा दे चुके थे। हालांकि बीते कुछ सालों से वह मोदी सरकार के खिलाफ काफी मुखर रहते थे। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार और खुद को फंसाने की साजिश के आरोप भी लगाए थे।कैसे बिगड़ती गई तबीयत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने मलिक के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बताया है कि किस तरह से बीते कुछ दिनों में उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। अस्पताल की ओर से कहा ...