मेरठ, अगस्त 6 -- पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन से बागपत में शोक की लहर है। उनके पैतृक गांव हिसावदा में मातम पसरा हुआ है। उनकी पैतृक हवेली पर इलाके के लोग पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। परिजनों के अनुसार गांव से काफी लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। बागपत के हिसावदा गांव निवासी पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे। दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे जैसे ही उनके निधन की सूचना गांव वालों को मिली तो वहां मातम छा गया। गांव में सत्यपाल मलिक के पारिवारिक चाचा और उनका परिवार रहता है। सोशल मीडिया के जरिये जिले के लोगों को जैसे-जैसे सत्यपाल के निधन की सूचना मिलती रही वैसे वैसे लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए...