हजारीबाग, नवम्बर 4 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय और सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल मेरु ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह 27 अक्तूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता- हमारी साझा जिम्मेदारी थीम पे सफलतापूर्वक मनाया। धीरेन्द्र कुटे महानिरीक्षक प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल तथा सहायक प्रशिक्षण केंद्र बीएसएफ मेरु के सीमा प्रहरियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। 28 और 29 अक्तूबर को स्थानीय समुदाय और युवाओं को सतर्कता की भावना से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण संस्थान के कार्मिकों तथा पीएम केंद्रीय विद्यालय मेरु के छात्रों के लिए सतर्कता- हमारी साझा ज़िम्मेदारी विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। समारोह में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार समाज की सबसे बड़ी समस्या है व इसको मिटाने के लिए हम सभी ...