शामली, अप्रैल 27 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि सफलता ईश्वर का ऐसा वरदान है जो आसानी से प्राप्त नहीं होता। हमारे कॉलेज के इन होनहार छात्र-छात्राओं ने न केवल सफलता प्राप्त की बल्कि अच्छे प्रतिशत के साथ प्राप्त की और अपने परिवार का तथा कॉलेज का नाम रोशन किया है। बोर्ड परीक्षा 2025 के कक्षा 10 में वंशू बंसल 90 प्रतिशत, इच्छा 89.83 प्रतिशत, चिंकी 87.83 प्रतिशत, वंश 87.83 प्रतिशत, मुस्कान 86.86 प्रतिशत, सावन कुमार 85.50 प्रतिशत, लविश 85.33 प्रतिशत, प्राची 85 प्रतिशत, आर्यवीर सिंह 84.33 प्रतिशत, रिया जयंत 84.16 प्रतिशत, आफरीन सैफी 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मंच का संचालन अनिल कश्यप ने किया। इस अवसर पर सतीश आत्रेय, घनश्याम सारस्वत, महेश ...