बाराबंकी, सितम्बर 15 -- सिरौलीगौसपुर। सत्य के पथ पर चल कर ही मोक्ष प्राप्त की जा सकती है। यह बात सेवानिवृत्त अध्यापक एवं सत्यनाम के प्रचारक कविवर प्रेम नारायण वर्मा प्रेम जी ने कही। उन्होंने सत्यनामी अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा ने सत्य के पथ पर चलकर मोक्ष प्राप्ति का सुलभ मार्ग दिखाया है। साहेब ने कहा है कि हर जोतय हरिका भजय, सांच का दाना खाय। जगजीवन दास सांची कंहय सोय बैकुण्ठय जाय। उन्होंने कहा कि गृहस्थ जीवन में रहते हुए सत्यनाम का सुमिरन भजन कर सत्य के मार्ग पर चल कर मोक्ष प्राप्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...