भागलपुर, अप्रैल 20 -- भागलपुर। तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सुरखीकल निवासी डॉ. विवेकानंद मिश्र ने दिल्ली के बुड़ारी ब्लॉक उपकार कॉलोनी निवासी के विरूद्ध सत्यता छिपा कर ऋण युक्त मकान बेच देने का आरोप लगाते हुए पीएम को पत्र लिखा है। डॉ. विवेकानंद रसायनशास्त्र के अवकाशप्राप्त विभागाध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा है कि अवकाश होने के बाद उन्होंने उक्त मकान की खरीदारी की थी। लेकिन खरीदने के बाद पता चला कि उक्त मकान ऋणयुक्त है। मामले की प्राथमिकी उन्होंने 2022 में दर्ज करायी लेकिन अब तक आरोपियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...