औरंगाबाद, अक्टूबर 29 -- सदर प्रखंड के रायपुरा स्थित सत्यचंडी धाम में सत्यचंडी धाम महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत मां सत्यचंडी चालीसा पाठ के साथ की गई। पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप नारायण सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सचिव अमरेश सिंह, पृथ्वीराज ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सिंह, सुरेश विद्यार्थी ने दीप जला कर उद्घाटन किया। जिले में विभिन्न महोत्सव के आयोजन समिति के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया। सम्मान के क्रम में उन्हें अंग वस्त्र, पुष्प हार, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। देवकुंड महोत्सव के संयोजक लालदेव प्रसाद, दीपक कुमार, पंचदेव धाम महोत्सव चपरा के संयोजक संजय कुमार सिंह, आशुतोष पाठक, पूर्व बीईओ सुमन अग्रवाल, श्रीकृष्ण महोत्सव के संयोजक पवन विश्वकर्मा, आशीष कुमार, गणेश म...