मेरठ, जून 28 -- काठमांडु में 24 से 25 जून के बीच में आयोजित इंडिया नेपाल फ्रेंडशिप कराटे चैंपियनशिप में सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल गोजू रियू कराटे एसोसिएशन ब्रांच डोजो नया बस्ती, गोखर्णेश्वर, काठमांडू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टंकालाल धिसाईन (मेंबर सेक्रेटरी, नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल, नेपाल) उपस्थित रहे। उनके साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी प्रतियोगिता की गरिमा को बढ़ाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टंकालाल धिसाईन (मेंबर सेक्रेटरी, नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल, नेपाल) उपस्थित रहे। स्वर्ण पदक विजेता-आरव (55 क्रिगा0 वर्ग में) व आदित्य सिंह (40 क्रिगा. वर्ग में) विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रश्मि मिश्रा व विद्यालय ...