अररिया, दिसम्बर 22 -- भरगामा। निज संवाददाता प्रखंड के गोलहा गांव स्थित सदगुरु कबीर आश्रम प्रागंण में आयोजित कबीर सत्संग सद्ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन सत्संग प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार सुबह से ही संतवाणी सुनने आश्रम परिसर में भक्तों का आगमन शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने सत्संग के दोनों पालियों में भाग लेकर कबीर साहेब के वचनों को आत्मसात किया। इस आध्यात्मिक आयोजन में पूर्णिया जीवन ज्योति केंद्र से आए जय स्वरूप साहेब ने अपने प्रवचनों में कबीर साहेब के उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य सत्य, प्रेम और सदाचार के मार्ग पर चलना है। उन्होंने पाखंड, आडंबर और भेदभाव से दूर रहकर समाज में समरसता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने संत कबीर दास जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश ड...