मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरु तेग बहादुर का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आचार्या शालू मलिक ने गुरु तेग बहादुर के अद्वितीय त्याग, साहस एवं मानवता के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गुरु का जीवन सभी को सत्य, निडरता एवं धर्म-रक्षा की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। विद्यालय की छात्राओं ने गुरु तेग बहादुर की जीवन गाथा पर आधारित कविताएं एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजन को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या डॉ. वंदना शर्मा ने गुरु तेग बहादुर से संबंधित प्रेरक कथाओं के माध्यम से छात्राओं को महत्वपूर्ण ऐतिहासिक तथ्यों से अवगत कराया। उन्होंने गुरु के अद्वितीय बलिदान को शत-शत नमन करत...