मुंगेर, जनवरी 17 -- धरहरा, एक संवाददाता। पचरुखी ग्राम स्थित चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सुधीर वैदेही गौ सेवा धाम के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन भक्ति भाव चरम पर रहा। कथा स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कथावाचक शिवानंद झा ने तीसरे दिन की कथा में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग, नामकरण एवं बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि मानव जीवन को सत्य, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने गौ सेवा को सनातन संस्कृति की आत्मा बताते हुए कहा कि गौ सेवा से समाज में सद्भाव और पुण्य की प्राप्ति होती है। कथा के दौरान भजन-कीर्तन, झांकी और संगीतमय प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पूरा मंदिर परिसर जय श्री...