सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- आचार्य विमर्श सागर महाराज, 30 मुनिराज एवं आर्यिका चतुर्विध संघ के ऐतिहासिक चातुर्मास के उपरांत सोमवार को जैन बाग स्थित श्री मंदिर से आवास विकास के लिए ससंघ भव्य विहार हुआ। महाराज द्वारा जैन समाज अध्यक्ष राजेश कुमार जैन के आवास पर धार्मिक परंपराओं के बीच मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित कराया गया। आचार्य विमर्श सागर महाराज ने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति का भविष्य उसके कर्मों पर आधारित होता है। हिंसा, झूठ, राग-द्वेष, वैमनस्य और प्रतिशोध से कोई उपलब्धि नहीं मिलती। सत्य, अहिंसा, दया, करुणा और क्षमा ही वास्तविक विकास के मार्ग हैं। उन्होंने कहा कि सहारनपुर का सौभाग्य है कि 30 साधक-साध्वियों ने अपनी साधना और तपस्या से इस नगर को पुण्यभूमि बना दिया है। चार माह तक चले चातुर्मास के दौरान धर्म की गंगा प्रवाहित करते हुए महाराज ने...