मधुबनी, अगस्त 27 -- मधुबनी। मो. मोसाहिद को अंतिम किस्त के भुगतान से पूर्व वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत मांगना महंगा पड़ा। जिला उद्योग केन्द्र में सुशील कुमार से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते बुधवार दोपहर निगरानी विभाग की टीम ने मो. मोसाहिद को गिरफ्तार कर लिया। साहरघाट थाना क्षेत्र के सुशील कुमार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम योजना के तहत सत्तू एवं बेसन उद्योग लगाने के लिए दो लाख रुपए सरकार से सहायता मांगी थी। 1.50 लाख रुपए विभाग द्वारा पूर्व में भुगतान कर दिया गया था। 50 हजार रुपए अंतिम कस्ति बकाया था। अंतिम किस्त के भुगतान से पूर्व वेरिफिकेशन के नाम पर मोसाहिद खान सुशील कुमार से 15 हजार रुपए रश्वित की मांग की। रश्वित दिए बिना वेरीफिकेशन रिपोर्ट देने से उसने इंकार कर दिया। थक हारकर सुशील कुमार ने अपनी स्वाभिमान की रक्षा के लिए पटना निगरानी विभाग...