अंबेडकर नगर, अप्रैल 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। तीन दशक पूर्व दिवंगत माफिया सत्यप्रकाश पांडेय उर्फ सत्तू पांडेय को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट व अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत ने पूर्व विधायक पवन पांडेय समेत 10 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने एक अक्तूबर 1992 को दिवंगत माफिया सत्तू उर्फ सत्यप्रकाश पांडेय एवं घनश्याम उर्फ घन्नू पाठक को नगर के डिग्री कालेज गली से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तमंचा बरामद किया था। दोनों को छुड़ाने के लिए पूर्व विधायक पवन पांडेय समेत 30-35 लोगों ने बजरंग कोल्ड स्टोरेज के पास पुलिस जीप को ओवरटेक करके छुड़ा लिया और जीप का पर्दा फाड़ कर आग लगा दी थी। पुलिस ने नगर के कोटवा महमदपुर निवासी पूर्व विधायक पवन कुमार पांडेय, दिवंगत माफिया व केवला...