सीवान, अप्रैल 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मेष संक्रांति के मौके सतुआन का त्योहार पारंपरिक रूप से धूमधाम के साथ्थ सोमवार को मनाया गया। इस मौके पर पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ नदी व तालाब से लेकर मंदिरों तक में उमड़ पड़ी। एक तो सतुआन व उपर से महादेव का दिन सोमवार, ऐसे में लोग बाबा को जल चढ़ा दान-पुण्य कर रहे थे। जिले के बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर मेंहदार, गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर व पंचमुखी शिव मंदिर महादेवा में महादेव पर जल अर्पित करने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगने लगी थी। वहीं, अन्य दिनों में भक्तों की भीड़ से गुलजार रहने वाला सोहगरा धाम सतुआन के मौके पर और अधिक गुलजार हो उठा। मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह तक भक्तों की आवाजाही बनी हुई थी। हर-हर महादेव के जयघोष से बाबा हंसनाथ मंदिर गूंज रहा था। हाथ में लोटिया लिए ...