प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के कई मोहल्लों में शनिवार रात जंपर उड़ने और केबल जलने से अंधेरा छाया रहा। सत्तीचौरा से लेकर मालवीय नगर तक रातभर बिजली न आने से लोग परेशान हुए। वहीं तेलियरगंज में आधी रात जंपर उड़ने से आपूर्ति ठप हो गई। करेली के कई इलाकों में लोड बढ़ने पर आपूर्ति बंद करनी पड़ी। बमरौली उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर का पावर बढ़ाने के चक्कर में रविवार को सुबह से लेकर रात आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सत्तीचौरा में शनिवार रात करीब पौने एक बजे अचानक से बिजली चली गई। पता चला कि ट्रांसफॉर्मर के आसपास आग लगी है। बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक पूरा केबल जल चुका था। एसडीओ गऊघाट दीपक कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पास किसी ने कूड़ा फेंका था। रात में किसी ने जला दिया। उसकी चिंगारी से केबल में आग लग ग...