खगडि़या, अक्टूबर 4 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जनसुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने बिहार की सत्ता हथियाने के जुनून में एनडीए सरकार के कई मंत्रियों के खिलाफ आधारहीन व तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं। यह बातें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा के प्रवक्ता ई धर्मेन्द्र ने शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जिस तरह पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं, उसके आय का स्रोत क्या है? खुद को पाक-साफ और ईमानदार साबित करने के जोश में दूसरों को भ्रष्ट करार दे रहे हैं,। कहा कि प्रशांत किशोर ने 2021 से 2024 की अवधि में 241 करोड़ की कंसल्टेंसी आय अर्जित करने का दावा किया है। जिसमें 31 करोड़ जीएसटी और 20 करोड़ आयकर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 98.75 करोड़ अपनी पार्टी जन सुराज को दान करने का भी दावा किया है। कहा कि तीन वर्षों की अवधि में 241 करोड़ की कंसल्टेंसी आय क...