कटिहार, अक्टूबर 7 -- कटिहार, वरीय संवाददाता विधानसभा चुनाव की घोषणा (सोमवार की दोपहर तक) से पहले कटिहार जिले में शिलान्यास की बाढ़ सी आ गई। सातों विधानसभा क्षेत्रों में नेताओं और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता अचानक कई गुना बढ़ गई है। रोजाना औसतन 50 से 55 योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। पंचायत भवनों से लेकर पुल, सड़क, नाला, सामुदायिक भवन और पेयजल योजनाओं तक, हर कोने में पत्थर लग रहे हैं और विकास की कहानी भी सुनायी जा रही है। हालांकि क्षेत्र की जनता इसे विकास का उत्सव कम और चुनावी रणनीति ज्यादा मान रही है। स्थानीय मतदाता कहते हैं, कि चार साल सन्नाटा रहा, अब चुनाव आते ही विकास का मेला लग गया। कई जगहों पर मंच सज रहे हैं, नारों के बीच रिबन काटे जा रहे हैं, और नेताओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बीते दो सप्ताह में जिले के विभिन्न प्रख...