मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, वसं : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक कर रहा है। जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप अभियान) जोरशोर से चल रहा है। मतदाताओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि 6 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जीविका दीदियों, आईसीडीएस की सेविकाओं एवं सहायिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान तेजी से चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...