बुलंदशहर, अप्रैल 27 -- बुलंदशहर सीट पर मतदान प्रतिशत वर्ष 2019 की तुलना में 6.96 फीसदी गिरा है। अफसरों ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया, नतीजा यह रहा कि जिले में मतदान सात फीसदी गिर गया। सातों विधानसभाओं में मतदाता जागरुकता का रथ दौड़ा, लेकिन मतदान का आंकड़ा 60 फीसदी भी पार नहीं हो सका। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम केवल विभागों तक सीमित रह गए। लोकसभा या फिर विधानसभा चुनाव इनमें ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होते हैं। मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, जिले में शुक्रवार को मतदान हुआ है। डेढ़ माह से जिले में मतदाता जागरुकता अभियान भी जिला प्रशासन ने चला रखा था, जिससे जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके और मतदाता घरों से निकले। जिले के अफसरों ने स्वीप के अ...