पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया, धीरज। सीमांचल के नेता महिला मतदाता के आंचल के सहारे हैं। सीमांचल बाढ़ प्रभावित इलाका है। यहां के पुरुष वर्ग काफी संख्या में रोजी-रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश चले जाते हैं। ऐसे में महिला मतदाता ही सीमांचल के 24 विधानसभा सीटों के नेताओं की किस्मत तय करती हैं। सीमांचल के चार जिलों पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज से 3 लाख 54 हजार 471 महिला मतदाता के नाम एसआईआर के बाद हटाये गये हैं। सीमांचल में महिला मतदाता की संख्या पहले 37 लाख 72 हजार 789 थी। एसआईआर के बाद यह संख्या 34 लाख 18 हजार 309 रह गयी है। एसआईआर में पुरुष की अपेक्षा महिला मतदाताओं के नाम अधिक संख्या में हटाए जाने के कारण कई राजनीतिक दलों का विजयी गणित भी बिगड़ सकता है। क्योंकि सीमांचल में चुनाव लोकसभा का हो या फिर विधानसभा का, वोट देने के मामले में ...