बुलंदशहर, अप्रैल 27 -- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, किंतु अभी परिणाम आना बाकी है। ऐसे में पुलिस का पूरा जोर शांति व्यवस्था बनाए रखने पर है। पुलिस अधिकारियों द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने को थाना प्रभारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। खासतौर से मिश्रित आबादी क्षेत्रों में पुलिस की तीखी नजर है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बीते करीब तीन माह से जिला पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्वक और सकुशल सम्पन्न कराने में दिन-रात एक कर दिए। पुलिस की मेहनत भी रंग लाई और मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। 4 जून को मतगणना के बाद परिणाम आ जाएगा। मतदान के बाद मतगणना के बीच काफी लंबा वक्त है। जिले का पुलिस फोर्स अन्य स्थानों पर चुनाव संपन्न कराने गया हुआ है। ऐसे म...