मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- -जिले की 11 सीटों पर कुल 130 उम्मीदवारों में 58 निर्दलीय -वोट कटवा ही साबित हुए ज्यादातर निर्दलीय, जमानत भी न बचा सके -1995 के चुनाव में मुजफ्फरपुर में सबसे जयादा 87 में से 75 निर्दलीय -2005 के उप चुनाव में बोचहां सु. से इकलौते सोनेलाल राम निर्दलीय मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : विधानसभा पहुंचने की हसरत लेकर हर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरते हैं, लेकिन शायद ही कभी किसी सीट पर उनको कामयाबी मिल पाती है। 1951 में हुए पहले विधानसभा चुनाव से लेकर बीते चुनाव 2020 तक के नतीजे की बात करें तो अब तक 12 निर्दलीय प्रत्याशी ही सदन पहुंच पाए हैं। 1990 के चुनाव में सर्वाधिक तीन निर्दलीय प्रत्याशी पारू से वीरेंद्र कुमार सिंह, कुढ़नी से साधुशरण सिंह और गायघाट से महेश्वर प्रसाद यादव चुनाव जीतने में कामया...