मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- -2020 के चुनाव में खर्च के मामले में विजेंद्र चौधरी बिहार में टॉप-10 विधायकों शामिल -सबसे कम खर्चे में चुनाव निकालने वाले दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से शशि भूषण हजारी -उस चुनाव में अधिकतम खर्च वाले शीर्ष तीनों विधायक एक ही जिला वैशाली के रहे मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रत्याशियों को 30 लाख 80 हजार रुपये तक खर्च की सीमा थी, लेकिन खर्च का हिसाब देखिए, मुजफ्फरपुर जिला में सिर्फ37 प्रतिशत तो दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान सुरक्षित सीट से सबसे कम 9 प्रतिशत की सबसे कम राशि में विधायकी का चुनाव संपन्न हो गया। इतनी ही राशि में दोनों सीटों से प्रत्याशियों ने जीत भी दर्ज कराई। इससे साबित होता है कि चुनाव में पानी की तरह पैसे बहा देने मात्र से जीत की गारंटी तय नहीं होती। इस प्रकार कहीं साढ...