मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 18वीं विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग 30 अक्टूबर से काम करना शुरू कर देगा। फिलहाल डीटीओ कार्यालय से ही यह कोषांग संचालित हो रहा है। तीन जगहों पर चुनाव को लेकर वाहन कोषांग विधानसभा वार खोला जाएगा। जहां से 11 विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव संबंधित कर्मचारी, जवान और अधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। डीटीओ कुमार सतेंद्र यादव ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के लिए एमआईटी, जिलास्कूल और आरडीएस कॉलेज परिसर में चुनाव वाहन कोषांग को लेकर कैंप कार्यालय स्थापित किया जाएगा। एमआईटी से मुजफ्फरपुर (नगर), कांटी, बरूराज, साहेबगंज और औराई के लिए गाड़ियां उलपलब्ध होंगी, जिससे पोलिंग पार्टी के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी मतदान कराने के लिए रवाना किये जाएंगे। वहीं जिला स्कूल से गायघाट, बोचहां और मुशहरी विधानसभा...