मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- -ट्रेन में कंफर्म सीट नहीं मिलने पर एसी बस और हवाई टिकट का प्रलोभन मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : विधानसभा चुनाव में वोटिंग तारीखों के ऐलान में निर्वाचन आयोग ने लोक आस्था का महापर्व छठ का खास खयाल रखा है। छठ के तुरंत बाद मतदान होने से माना जा रहा है कि वोटिंग प्रतिशत में भी सुधार होगा। पर्व में घर आए बिहारी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएंगे। और इस तरह उनकी भागीदारी से निश्चय ही वोट प्रतिशत बढ़ेगा। स्वाभाविक है इतने बड़े मतदाता समूह को सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी अपने पक्ष में करने को लुभाएंगे, उनका मान-मनौव्वल करेंगे। प्रवासियों को चुनाव तक रूक जाने के लिए प्रत्याशी अभी से अपनी जुगत भिड़ाने लगे हैं। संभावित कई प्रत्याशी वैसे वोटरों को आने-जाने का खर्च-मसलन यात्रा टिकट बनवाने से लेकर खाने-पीने तक का इंत...