लखीसराय, अक्टूबर 13 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। थाना के निकट के हरि प्रसाद चौरसिया के फोटो स्टेट व पान की दुकान पर जगदीशपुर के रामानुज सिंह से टिकट के उम्मीदवारों के बारे में पूछते हैं तो हंसने लगते हैं। फिर गंभीर होकर बोलते हैं अब कम समय है। रामानुज सिंह यहां के अब बुजुर्ग नेता कहलाते हैं। वे एक पार्टी के यहां से प्रखंड के अध्यक्ष पद पर कई वर्षों तक रहे हैं। आगे वे लोगों से बोलते है कि उम्मीदवार चाहे जिस पाटी या गठबंधन का रहे, स्थानीय को तरजीह मिलना चाहिए। कोई भी जाति या धर्म का रहे उससे मतलब नहीं है। स्थानीय को उम्मीदवार बनाना चाहिए। वर्षों से यहां स्थानीय उम्मीदवार नहीं रहे हैं। कोई कार्यक्रम हो तो स्थानीय की कमी खलती है। स्थिति यह है कि किसी आम आदमी या मतदाता को अपनी समस्या को लेकर मिलना होता है तो उसे किसी कार्यकर्ता के सहारे जाना प...