लखीसराय, सितम्बर 17 -- प्रकाष मंडल, चानन। सूर्यगढ़ा विधानसभा की राजनीति इन दिनों काफी चर्चा में है। केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का संसदीय क्षेत्र होने से यहां का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है। यहां की सीट एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों के लिए प्रतिष्ठा बन गया है। एक बार निर्दलीय व चार बार से राजद विधायक रहे प्रहलाद यादव के वर्तमान में राजग का हिस्सा होने से यह हॉट सीट बन गया है। जदयू के कद्दावर नेता व केन्द्रीय मंत्री ने सूर्यगढ़ा सीट जदयू के खाते में रहने की बात कहकर राजनीतिक सियासी धारा को पहले ही बदल दी है। ऐसे में विधानसभा सीट को लेकर राजग में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। राजद से नाता तोड़कर राजग की सरकार बचाने वाले सूर्यगढ़ा के राजद विधायक प्रहलाद यादव की साख इस बार दांव पर है। 2020 में रामानंद को मिली थी ह...