लखीसराय, अक्टूबर 7 -- चानन, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। एक दो -दिन बाद चुनावी बिगुल बजने की उम्मीद जताई जा रही है। बावजूद सूर्यगढ़ा विधानसभा में किसी दल द्वारा अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं होने के बाद भी संभावित प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचने लगे हैं। गांव-गांव, मोहल्ला-मोहल्ला घूमकर ये नेता समर्थन मांग रहे है और अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे हैं। यहां अब तक महागठबंधन एवं एनडीए के बीच ही चुनावी मुकाबला होते आया है। लेकिन इस बार जनसुराज के आने से चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि कई कार्यकर्त्ता अपनी ही पार्टी के नेताओं की कमजोरियों को सामने लाकर वरीय नेताओं के सामने शिकवा-शिकायत कर रहे है। इस बार चुनावी मैदान में जनसुराज जैसी नयी राजनीतिक ...