लखीसराय, अक्टूबर 7 -- कजरा,एक संवाददाता। आजादी के 75 साल बाद भी मेदनी चौकी क्षेत्र विकास की दौड़ में पिछड़ा ही रह गया है। जबकि यह धरती आजादी के कई सैनानियों की जन्मस्थली और कर्मस्थल रहा है, बावजूद क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार सबके नाम पर केवल वादे हुए, लेकिन हकीकत कुछ और है। इस क्षेत्र में साठ के दशक में भागवत प्रसाद मेहता कुछ महीनों के लिए विधायक रहे, संयोग कहें कि कम समय मिलने के कारण उनके द्वारा समुचित कार्य नहीं हो पाया। विधायक होने के नाते यह बात जरूर है कि उन्होंने आम जानता को स्वाभिमान से जीना सीखाया। मेदनी चौकी में आजादी के पहले से दो उच्च विद्यालय और एक इंटर कॉलेज था । सरकार की सार्थक नीति के कारण कई मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालयों में एवं इन्टर का दर्जा देकर शैक्षणिक व्यवस्था ...