गोपालगंज, अक्टूबर 3 -- गोपालगंज,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शुक्रवार को मतदान कर्मियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण जिले के तीन एसएस बालिका इंटर कॉलेज, एमएम उर्दू स्कूल और डीएवी थावे में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 19 हजार से अधिक मतदान कर्मियों को 160 मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी जानकारी, मतदान प्रक्रिया का अभ्यास, आवश्यक प्रपत्र भरने, मॉक पोल और मतदान पश्चात सीलिंग की प्रक्रिया सिखाई जा रही है। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशिक्षित कर्मी ही निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदान सुनिश्च...