बांका, अक्टूबर 29 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जिले की पांच विधानसभा में बिना दल के दिल जीतने की तमन्ना लिए 27 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी दंगल में शामिल हैं। बांका विधानसभा सीट से 14 प्रत्याशी चुनाव लड रहे हैं। जिसमें 8 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड रहे हैं। जबकि राजनीतिक पार्टी से यहां महज 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां से छह बार चुनाव जीत चुके एनडीए से भाजपा के उम्मीदवार निवर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल अपनी जीत की हैट्रिक लगाने के बाद अब जीत का चौका लगाने की तैयारी में हैं। इसी विधानसभा सीट से महागठबंधन से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार संजय कुमार भी मैदान में हैं। जबकि जन सुराज पार्टी और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी सियासत की इस स्पर्धा में शामिल ...