सासाराम, सितम्बर 5 -- सासाराम, नगर संवाददाता। नीतीश कुमार को भाजपा वाले हाईजैक कर लिए हैं। नीतीश जी पर उम्र हावी है। हम उनसे संवेदना रखते हैं, लेकिन अब वो बिहार चलाने योग्य नहीं हैं। अमित शाह बोले हैं कि चुनाव तक नीतीश सीएम हैं। नीतीश कुमार अब दल-दल में फंस गए हैं। भाजपा वाले अब चुन-चुन कर बदला ले रहे हैं। कहा कि डबल इंजन सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार का है दूसरा इंजन अपराध का है। पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। उक्त बातें बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सासाराम में राजनैतिक एकजुटता रैली को संबोधित करते हुए कहा। पटना प्रमंडलीय स्तरीय रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तेजस्वी सबको साथ लेकर चलेगा। तेजस्वी सबका है। कहा कि तेजस्वी को एक मौका दीजिए, 20 माह में बहुत कुछ बदल जाएगा। कहा कि हमने 17 माह की सरक...