लखीसराय, अक्टूबर 6 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही जन सुराज पार्टी ने अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने और प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की दिशा में कदम तेज कर दिए हैं। इस कड़ी में रविवार को नगर स्थित प्लस टू उवि बड़हिया में विस्तृत बैठक कर लखीसराय विधानसभा के लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को जनतांत्रिक तरीके से लोगों के बीच रायशुमारी की। जिसमें संस्थापक सदस्यों और प्राथमिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। इस बैठक का संचालन राज्य मुख्यालय से आए पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सभी संभावित प्रत्याशियों ने मंच से अपने विचार रखे और संगठन तथा क्षेत्र के विकास के लिए अपनी-अपनी योजनाएं प्रस्तुत की। कई उम्मीदवारों ने शिक्षा, कृषि, युवाओं के रोजगार और स्थानीय समस्या...