भागलपुर, अक्टूबर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार में विधानसभा के चुनावी माहौल के बीच आस्था का महापर्व छठ पूजा प्रत्याशियों के लिए जनता से सीधे जुड़ने का एक बड़ा माध्यम बनने जा रहा है। छठ पूजा को केवल एक धार्मिक अनुष्ठान के रूप में न देखकर, इसे वोटरों के बीच अपनी पहुंच बनाने के एक सुनहरे अवसर के रूप में देखा जा रहा है। कुछ ऐसा ही हाल भागलपुर में है, जहां सभी दल और निर्दलीय प्रत्याशी अब लोगों से जुड़ने के लिए छठ पर्व का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पोस्टर बैनर लगाने में प्रतिबंध है तो लोग अपनी पीआर मजबूत करने के लिए छठ घाटों पर पहुंच लोगों से सीधा संवाद करेंगे। मौका खास इसलिए भी है क्योंकि हजारों की संख्या में प्रवासी बिहारी भी इस पर्व पर अपने घर पहुंचे होंगे और उनसे भी इसी छठ घाट पर मुलाकात कर अपने दावे को मजबूत बनाएंगे। घाटों पर जनता क...