सासाराम, अक्टूबर 6 -- सासाराम, नगर संवाददाता। बिहार में संपन्न हुई एसआईआर प्रक्रिया में बेहतर कार्य करने वाले राज्य के सभी जिलों के चयनित बीएलओ को सम्मानित किया गया है। इस क्रम में रोहतास जिले के भी पांच बीएलओ को सम्मानित किया गया है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के क्रम में पटना के ताज होटल में आहूत समीक्षात्मक बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ के साथ संवाद कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में रोहतास जिला के भी पांच बीएलओ सम्मिलित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...