सासाराम, अक्टूबर 11 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभा भवन में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम उदिता सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों प्रशिक्षण दिया। कहा कि इस बार न्यूज पोर्टल व सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समिति भ्रामक, आचार संहिता उल्लंघन करने वाले या बिना अनुमोदन के प्रसारित किए जा रहे राजनीतिक विज्ञापनों की निगरानी के लिए गठित की गई है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मीडिया में सभी राजनीतिक विज्ञापन निष्पक्ष, सत्य और आचार संहिता के अनुरूप हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...