भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भागलपुर और बांका जिलों की दो सीटों पर मैदान में उतरे दो प्रमुख प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी जीत से दो बड़े संवैधानिक और महत्वपूर्ण पद खाली हो जाएंगे। इन पदों पर फिर से चुनाव कराना आवश्यक हो जाएगा, जिससे क्षेत्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच जाएगी। नाथनगर सीट: भागलपुर जिले की नाथनगर विधानसभा सीट पर लोजपा (रामविलास) के टिकट पर उम्मीदवार मिथुन कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। मिथुन कुमार वर्तमान में भागलपुर के जिला परिषद अध्यक्ष हैं। उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले जिला परिषद में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में यह पद हासिल किया था। अमरपुर सीट: वहीं, बांका जिले की अमरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जितेंद्र सिंह भागलपुर स्थित दी ...