झांसी, दिसम्बर 30 -- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह की अगुवाई में मंगलवार को अटल स्मृति सम्मेलन सदर विधानसभा में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि, जेपी अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा विशिष्ट अतिथि रामतीर्थ सिंघल एमएलसी बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा रहे। मुख्य अतिथि ने कहा आज अटल जी का हम जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं।अटल जी हम सभी के लिए प्रेरणा है उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीख मिलती है। उनका जीवन अत्यंत ही साधारण था भी एक सच्चे देशभक्त थे उन्होंने कहा था सरकारे रहेगी। सरकारे चलेगी लेकिन हमें यह याद रखना है कि हमारा देश विश्व में शिखर पर पहुंचे हमें याद रखना चाहिए, सत्ता रहे ना रहे लेकिन देश विश्व गुरु होना चाहिए। जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा अटल जी का व्यक्तित्व लोकप्रिय था वे केवल सत्ता के ही लोकप्रिय नेता नहीं थे विपक्ष म...