पूर्णिया, मार्च 23 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिटायरमेंट ले लें। वह बापू की पुण्यतिथि पर ताली बजाने लगते हैं। राष्ट्रगान का अपमान होता है। अब तो कह रहे हैं कि 10 साल में दुनिया ही खत्म हो जायेगी। वह मुख्यमंत्री हैं। उम्र में कई गुणा बड़े हैं। व्यक्तिगत तौर पर मैं उनका सम्मान करता हूं। उनकी सेहत को लेकर टिप्पणी उचित नहीं है। मगर जो स्थिति सामने आ रही है, अब तो लगातार कुछ न कुछ हो रहा है। सत्ता में 20 साल हो भी गया है। यह बहुत ज्यादा है। तेजस्वी ने कहा कि सीएम ने 2020 में पूर्णिया के धमदाहा में ही कहा था कि यह उनका आखिरी चुनाव है। वचन पर कायम रहें तो बेहतर होगा, ऐसा हमसब लोगों का मानना है। बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर सरकार चला कौन रहा है? वह शनिवार को पूर्णिया के सर्किट...