लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवादादाता अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को जातीय जनगणना के मुद्दे पर विपक्षी दलों को घेरा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के जातीय जनगणना कराए जाने के निर्णय को कांग्रेस व सपा विपक्षी दलों के दबाव में लिया गया निर्णय बता रहे हैं। मगर यह सालों साल सत्ता में रहे तब इन्हें जातीय जनगणना कराने की याद क्यों नहीं आई। तब तक पिछड़ों व दलितों के नाम पर इन पार्टियों ने सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकी। अब जबकि एनडीए सरकार ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है, विपक्षी दलों में श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है। राजधानी में स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह गांव-गांव जाएं और जाती...