पटना, जुलाई 2 -- ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि कांग्रेस को लंबे समय तक शासन करने का अवसर मिला, लेकिन महिलाओं के हित में कोई ठोस पहल नहीं की गई। कभी उसकी चिंता नहीं की। अब 2500 रुपये की घोषणा कर वे महिलाओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। मंत्री बुधवार को जदयू दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपी नहीं है। आज हर सेक्टर विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहा है। 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 सीटों का लक्ष्य अवश्य प्राप्त करेगा और नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि विपक्ष वर्ष 1990 से 2...