कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- जनसेवा पार्टी (भारत) की बैठक रविवार को नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम क्षेत्र के कालेश्वर घाट में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिश्रीलाल राजपूत रहे। उन्होंने घोषणा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है बेरोजगारी समेत विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से दूर किया जाएगा। मिश्रीलाल राजपूत ने प्रदेश की वर्तमान सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था, गंभीर बिजली संकट, चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं, बढ़ती बेरोजगारी और किसानों की दयनीय स्थिति को लेकर सरकार को घेरा। कहा कि प्रदेश में अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है और महिलाओं की सुरक्षा आज भी एक बड़ा सवाल बनी हुई है। सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को 'अव्यवस्था का घर' बताते हुए आरोप लगाया कि जांच के नाम पर गरीब मरीजों से मोटी रकम वसूली जा रही है। प्...