लखनऊ, अप्रैल 22 -- -योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री का अखिलेश यादव पर तीखा वार -दलित सम्मान, पोस्टिंग और छात्रवृत्ति में सपा की भूमिका पर उठाए सवाल -दलित महापुरुषों के नाम हटाकर सपा ने दिखाया असली चेहरा लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री और पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें 'बांटने वाली राजनीति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने सत्ता रहते दलितों का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसी राजनीति की वजह से ही जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया और वे आज राजनीतिक हाशिए पर पहुंच गए हैं। असीम अरुण ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए इसे सोची-समझी रणनीति बताया। उन्होंने कहा कि सपा के ज्यादातर लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि...