नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए उन्हें बांटने वाली राजनीति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने सत्ता में रहते दलितों का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसी राजनीति की वजह से ही जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया और वे आज राजनीतिक हाशिए पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यूपी पुलिस में ठाकुर थानेदारों की पोस्टिंग और पीडीए की उपेक्षा के अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए इसे सोची-समझी रणनीति बताया। उन्होंने कहा कि सपा के ज्यादातर लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि दूध में नींबू डालने का काम करो, यानी समाज को बांटो और जहर घोलो। लेकिन अब उत्तर प्रदेश की जनता जागरूक है। योगी जी का स्पष्ट संदेश है कि 'बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ ...