गढ़वा, दिसम्बर 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी के नेतृत्व में बुधवार को रंका मोड़ पर स्थित इंदिरा गांधी पार्क में इंदिरा गांधी के प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। मौके पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। धरना प्रदर्शन में बोलते हुए जिला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह ने कहा कि मनरेगा जो पूज्य बापू महात्मा गांधी के नाम से योजना यूपीए सरकार ने वर्ष 2005 में एक रोजगार गारंटी के तहत गरीबों के कल्याण के लिए शुरू किया था। केंद्र की भाजपानीत निकम्मी सरकार जबसे सत्ता मे आई है, मनरेगा योजना को कमजोर करने की पुरजोर कोशिश की और केंद्र के हस्तक्षेप के कारण कभी भी सही समय पर आवंटन गांवों तक नहीं पहुंचा। वरिष्ठ नेता उदय नारायण तिवारी ने कहा कि पूज्य बापू को पूरे विश्व नमन करता है, लेकिन इस ...