पटना, अक्टूबर 1 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर संदेह जताते हुए बड़ा वादा कर दिया है। कांग्रेस ने कहा कि केंद्र की सत्ता में आने पर वह बिहार में हुए एसआईआर की सीबीआई जांच कराएगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मतदाता सूची में कथित घुसपैठियों के शामिल होने के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया। बिहार में वोटर लिस्ट के एसआईआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी। इस लिस्ट में 7.41 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं का नाम शामिल है। एसआईआर से पहले बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.89 करोड़ से अधिक थी। यह भी पढ़ें- हटाए गए नाम जोड़े गए नामों से बहुत ज्यादा; बिहार वोटर लिस्ट प...