गोरखपुर, मार्च 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाताÜ। सांप्रदायिकता और नफरत की राजनीति तथा पूर्वांचल के पिछड़ेपन के खिलाफ पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्यापक जन संवाद की तैयारी के क्रम में पहली बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के सभागार में हुई। बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए सामाजिक-राजनीतिक विचारक प्रोफेसर चितरंजन मिश्र ने कहा कि मुल्क के लिए यह सबसे कठिन दौर है। सत्ता में शामिल लोग अपनी सत्ता महफूज रखने के लिए अपने कार्य व्यवहार, आचरण, नीतियों से देश-समाज को बांटने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन वक्त में हमें एक जागरूक नागरिक और सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता का फर्ज निभाने के लिए आगे आना ही होगा। हमें किसानों, छोटे दुकानदारों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों समेत समाज के सभी वर्गों के बीच छोटी बड़ी बैठकें कर संवाद स्थापि...