मुजफ्फर नगर, जून 25 -- मेरठ संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता बचाने के लिए करीब 50 साल पहले आपातकाल लगाया था, जिसे बाद में देश की जनता ने आम चुनाव में वोटों के जरिए सरकार के फैसले को नकारते हुए सत्ता से बेदखल कर दिया था। भाजपा के पूर्व सांसद श्री अग्रवाल बुधवार की सांय चार बजे गांधी नगर स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को लेकर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। आपातकाल को लेकर 50 वर्ष होने पर भाजपा द्वारा आपातकाल को लोकतंत्र पर कुठाराघात बताते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक व्यवस्थाओं पर सीधा हमला बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गत 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर देश पर आपातका...